कोण्डागांव

समुदायिक वन अधिकार पत्र सत्यापन समीक्षा बैठक
04-Jan-2022 10:44 PM
समुदायिक वन अधिकार पत्र सत्यापन समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जनवरी।
इन दिनों कोण्डागांव जिले में सामुदायिक वन अधिकार पत्र दिए जाने की कार्रवाई चल रही है।

इसी कार्यवाही के तहत 4 जनवरी को कोण्डागांव के अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) गौतम चंद पाटिल ने की। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ भूपेंद्र जोशी, वन विभाग आरएस मरकाम व राजस्व विभाग के समस्त निरीक्षण, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के पूर्व ग्राम स्तर पर वन अधिकार पत्रों के लिए सीमांकन का कार्य किया जा चुका है। इसी कड़ी में आज वन अधिकार पत्रों के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था।


अन्य पोस्ट