कोण्डागांव

जिला अस्पताल के मातृत्व शिशु केन्द्र को लक्ष्य गुणवत्ता सर्टिफिकेट
03-Jan-2022 9:51 PM
जिला अस्पताल के मातृत्व शिशु केन्द्र को लक्ष्य गुणवत्ता सर्टिफिकेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 जनवरी।
स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से जिला अस्पताल आरएनटी में स्थित प्रसव कक्ष एवं मातृत्व ऑपरेशन कक्ष को लक्ष्य गुणवत्ता सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। इसके तहत् बुनियादी ढांचे की उन्नति के लिए ठोस कदम, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों की क्षमता निर्माण और लेबर रूम में गुणवत्ता प्रक्रियाओं में सुधार जैसी बहुस्तरीय रणनीति तैयार करने आदि मानकों की जांच करते हुए इसे एनक्यूएस राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अतंर्गत लेबर रूम और मैटरनिटी ओटी में गुणवत्ता सुधार की निगरानी कर लक्ष्य सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।

ज्ञात हो कि 26 एवं 27 नवंबर 2021 को लक्ष्य की टीम द्वारा जिला अस्पताल पहुंच प्रसव कक्ष एवं मैटरनिटी ओटी रूम में इंफेक्शन कंट्रोल, बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट, पेशेंट फीडबैक की जांच की गई थी। जिसमें सभी मानकों तथा मानदण्डों पर सही पाते हुए पर्यवेक्षक दल द्वारा प्रसव कक्ष को 91 प्रतिशत तथा मातृत्व ऑपरेशन कक्ष को 88 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए हैं। जिसके आधार पर इन्हें गुणवत्ता हेतु लक्ष्य सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। इसके साथ ही जिला अस्पताल मुंगेली एवं नारायणपुर को भी लक्ष्य सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। इस हेतु सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर तथा सिविल सर्जन संजय बसाख द्वारा मातृत्व एवं शिशु केन्द्र के एचओडी डॉ, गीता गेडाम सहित डॉक्टरों एवं पूरी मातृत्व टीम को बधाई दी गई।


अन्य पोस्ट