कोण्डागांव

प्रोत्साहन राशि नहीं, मितानिनों ने किया टीकाकरण का बहिष्कार
03-Jan-2022 9:50 PM
प्रोत्साहन राशि नहीं, मितानिनों ने किया टीकाकरण का बहिष्कार

कोण्डागांव, 3 जनवरी। जिला अंतर्गत कार्यरत लगभग 2300 मितानिनों को टीकाकरण अभियान के तहत किए गए कार्य का छ: माह का प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण तीन जनवरी से कोण्डागांव जिला के मितानिनों ने  टीकाकरण कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

इस बारे में कोण्डागांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचीं मितानिनों ने बताया, कि उन्हें अप्रैल से सितंबर 2021 तक का मितानिन प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह (1000) एक हजार रुपए और प्रशिक्षकों को (500) पांच सौ प्रोत्साहन राशि दिए जाने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन जनवरी तक उन्हें कोई भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है। मितानिनों ने आज से टीकाकरण कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए अपना योगदान नहीं देंगे। वहीं इस मामले पर सीएमएचओ डॉ. टीआर कुवंर ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है समाधान के लिए कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट