कोण्डागांव
पानी की समस्या के चलते चालू नहीं हो सका छात्रावास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 जनवरी। कोरोनाकाल के चलते समूचे प्रदेश में आश्रमों एवं छात्रावासों को बंद कर दिया गया था, जिनमें से अधिकांश छात्रावासों को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील भज कर दिया गया था। इसी तरह बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम विश्रामपुरी 100 सीटर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास को भी कोविड सेंटर बनाया गया था। धीरे धीरे कोरोना वायरस कमी होने के चलते कोविड सेंटर हटाया गया, लेकिन उक्त छात्रावास में पानी की समस्या होने के कारण आज तक न तो छात्राएं यहां रहती है, न ही छात्रावास की अधीक्षिका यहां रहती है।
इस विषय पर विश्रामपुरी खंड शिक्षा अधिकारी विप्लव डे से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मेरे कार्यालय के दोनों ओर कस्तूरबा आश्रम और 100 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास है। यह दोनों छात्रावास सहायक आयुक्त के अधीनस्थ है, जिसका देखरेख मंडल संयोजक के द्वारा किया जाता है। पहले छात्रावास में ग्राम पंचायत बिरापारा से पानी सप्लाई हो रहा था, लेकिन किसी कारणवश उक्त सप्लाई को बंद कर दिया गया। जिसके बाद से पुन: दोनों छात्रावास में पानी की समस्या बना रहा। जिसे गंभीरता से लेते हुए केशकाल विधायक संतराम नेताम को ज्ञापन दिया गया। तत्पश्चात तत्काल विधायक ने स्वीकृति देते हुए 26 नवंबर से पानी सप्लाई पुन: प्रारंभ हुआ। बीईओ, तहसील, बीआरसी और कस्तूरबा छात्रावास में पानी की सप्लाई प्रारंभ किया गया। लेकिन 100 सीटर वाले छात्रवास में अधीक्षिका के द्वारा आज पर्यंत तक सप्लाई नहीं लिया गया। जिसके कारण उक्त छात्रावास आज भी बंद है और छात्रों को मिलने वाला लाभ नहीं मिल पा रहा है सभी बच्चे घर से ही आना जाना कर रहे हैं ।
इस विषय पर प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षिका दीप्ति चंद्राकर से पूछे जाने पर बताया कि हमारे द्वारा पूर्व में मंडल संयोजक परदेसी मरकाम को पानी की समस्या को लेकर जानकारी दी गई थी। साथ ही बोर खनन के लिए इंजीनियर के द्वारा एस्टीमेट तैयार कर सहायक आयुक्त कार्यालय भेजा गया है फिलहाल पानी की समस्या होने के चलते छात्रावास में बच्चे नहीं रहते अपने घर से आ रहे हैं ।
कस्तूरबा छात्रावास की अधीक्षिका संध्या भारद्वाज ने बताया कि विधायक के पहल से 26 नवंबर से पानी सप्लाई प्रारंभ हुआ है जिसके बाद से लगातार कस्तूरबा छात्रावास में बच्चे निवासरत है आज पर्यंत 96 बच्चे रह रहे। हमें अभी तक कोई भी पानी की मांग नहीं किये हैं यदि किसी को जरूरत हो तो हम तत्काल देने को तैयार हैं।
मंडल संयोजक परदेशी मरकाम ने बताया कि मेरे द्वारा छात्रवास अधीक्षिका को निर्देश दे दिया गया कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कस्तूरबा छात्रावास से पानी की सप्लाई लेते हुए जल्द ही पुन: छात्रावास को प्रारंभ करें।


