कोण्डागांव
कोण्डागांव, 1 जनवरी। पीडब्लूडी मुख्य लेखापाल द्वारका सिंह मण्डावी के सेवानिवृत होने पर लोक निर्माण विभाग संभाग कोण्डागांव के प्रांगण में सादगीपूर्ण समारोह आयोजन कर ठेकेदार, अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में विदाई दी गई। मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी आर.एन. उसेण्डी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत टोप्पो मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि मण्डावी बाबू का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा तथा उनका व्यवहार परिवार की तरह लोक निर्माण विभाग में रहा। के.आर. नाग ने कहा कि वे बहुत ही मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के थे। उनके 41 साल की सेवा अवधि होने के पश्चात् भी स्वच्छ छवि एवं बेदाग के साथ सेवानिवृत हुए, जो कि प्रेरणा के स्त्रोत है। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर इंजीनियर ए के धुव्र, इं. अशोक कुंजाम, इं. एसके सिदार, इं. डी के प्रधान, इं. जी के साहू, इं. लोकेश पात्रे, इं. प्रमोद नेताम, इं. हरिश नेताम, इं. गुलशन ठाकुर, ठेकेदार संघ से ज्ञानसिंग चंदेल, राजेश सिंग, प्रमोद गुप्ता, अज्जू लाला, अमुत पटेल, सरद सिंह, खादर भाई, पिन्टू गुप्ता, एम नागराज, भगवानदास शर्मा, तथा कर्मचारियों में प्रभुनाथ देहारी, अरविंद घोष, लीलाधार अचार्य, चमनलाल वर्मा, वर्षा डॉ संजय मण्डावी, वर्षा जैन, पुणिमा कौशिक सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


