कोण्डागांव

कविताओं से बांधा समा
31-Dec-2021 9:49 PM
कविताओं से बांधा समा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 दिसंबर।
नगरपालिका ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने किया।

इस कवि सम्मेलन में कई ख्याति प्राप्त कवियों ने भाग लिया। जिसमें इंदौर के मशहूर कवि अमन अक्षर ने जहां रामभक्ति के साथ महिला शक्ति के गुणों का बखान करते हुए लोगों के मन में जगह बनाई। वहीं दुर्ग के कवि मयंक शर्मा ने अपनी धारा प्रवाह अलग ही अंदाज में हास्य व्यंग्यों के साथ देशभक्ति कविताओं का पाठ किया। जिससे ऑडिटोरियम में बैठा हर व्यक्ति अभिभूत हो उठा।

सभी के मन में देशभक्ति का रस भर गया। वहीं जबलपुर की कवयित्री मणिका दुबे ने अपनी सुरीली आवाज के साथ प्रेम रस में गायन किया। वहीं जिले के हल्बी कवि विश्वनाथ देवांगन ने अपनी हल्बी कविताओं से सभी का मन मोह लिया। लोरमी के संस्कार साहू ने हास्य व्यंग्य वाले अंदाज में अपनी गीतों से सभी को विभोर किया। वहीं जिले की गोण्डी कवयित्री डॉ. जयमति कश्यप ने अपनी गोण्डी कविता के माध्यम से आजादी के समय आदिवासियों की व्यथा तथा स्थानीय लोगों की पीड़ाओं को कविता के माध्यम से जाहिर किया।

इस दौरान गीत एवं गजल गायक आशीष तन्हा ने मंच संचालन के साथ अपनी छोटी कविताओं से सभी को बांधे रखा।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा ने भी अपनी कविता का पाठ कर सभी का मनोरंजन किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष, नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार, तहसीलदार विजय मिश्रा, सहायक आयुक्त संकल्प साहू, जिला खाद्य औषधि अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट