कोण्डागांव
कोण्डागांव, 29 दिसंबर। कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार एसआईएस सिक्युरिटी एण्ड इंटेलीजेंस सर्विसे इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान हेतु 150 पद 10वीं पर भर्ती किए जाने हेतु 30 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जाएगा।
इच्छुक आवेदक 30 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ मौजूद होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प से चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के आद्योगिक संस्थानों, खान, शिक्षण संस्थान, होटल, हॉस्पिटल, मॉल मेट्रो एवं एयरपोर्ट पर स्थायी नियुक्ति दी जाएगी।


