कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 दिसंबर। जिले अतंर्गत बडे कनेरा के हायर सेकेंडरी स्कुल में एनएसएस छ: यूनिट की सात दिवसीय विशेष संयुक्त शिविर के समापन दिवस में विशेष संयुक्त शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य के एनएसएस अधिकारी, व उप सचिव डॉ. समेद्र सिंह पहुंचेे। समापन में बड़ेकनेरा सरपंच बसंती बघेल न अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि डॉ. समेद्र सिंग राज्य एनएसएस अधिकारी एवं पदेन उप सचिव उच्च शिक्षा विभाग छग शासन एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में एल पटेल एनएसएस संभाग कार्यक्रम समन्वयक बस्तर विश्वविद्यालय, एस बी शशीभूषण कन्नौजे जिला संगठक रहे।
शिविर में एनएसएस ईकाइयों द्वारा सात दिनो का कार्य योजना को विस्तार पूर्वक विवरण दिया गया। मुख्य अतिथि के हाथों खेल प्रतियोगिता में जीती महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों के नि:शक्त जनों को सर्दी में पडऩे वाली ठण्ड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया और एनएसएस छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया, इस तरह सात दिवसीय विशेष संयुक्त शिविर में कृषि अनुविभागीय अधिकारी उग्रेस देवांगन के द्वारा कृषि से सबंधित होने वाले हानि पहुंचाने वाले रासायनिक खाद विषैली दवाओं से बचाव सबंधित बाते बताकर कृषि की नई तकनीकी की जानकारी दी गई।
थाना कोतवाली ने सडक़ सुरक्षा के नियम दुर्घटना से बचाव हेलमेट पहनकर वाहन चलाना सीट बेल्ट लगाना नशे में वाहन नहीं चलाने की जानकारी रविशंकर पाण्डे थाना प्रभारी के द्वारा छात्रों को जानकारी दी गई और बड़ेकनेरा आयुर्वेद औषधालय के द्वारा करो योग रहो निरोग और स्वास्थ्य को स्वसथ रखने की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग डां कृष्णा पटेल के द्वारा बीमारियों से बचाव, रोकथाम के उपाय बताया गया।
इस मौके पर आर के जैन राज्य सलाहकार सदस्य नरेद्र नायक प्राचार्य कोण्डागांव शिवकुमार तिवारी प्राचार्य बड़ेबेंदरी पूर्व सरपंच चर्तुभुज बघेल, लोकमनराम दीवान, सतीस नेताम, केशव पटेव पंच, एन एस एस ईकाई के संगठक मन्नाराम नेताम हरिशंकर नेताम तिलक राम, मंण्डावी भुपेश्वरी ठाकुर, सीके कोर्राम पूनमचंद ठाकुर, सहित एन एस एस के छात्र छात्राएं सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।


