कोण्डागांव

संभाग स्तरीय युवा उत्सव में कोंडागाव का उत्कृष्ट प्रदर्शन
28-Dec-2021 9:50 PM
संभाग स्तरीय युवा उत्सव में कोंडागाव का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 दिसंबर।
संभाग स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में कोंडागाव के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब विजेता छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।

जिले के शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय गुण्डाधुर के छात्रों ने छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 17 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन में 21-22 दिसंबर को शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्रावण्ड जगदलपुर के आयोजन में जिला कोण्डागांव के प्रतिभागियों को सम्मिलित कराया गया। जिसमें कोण्डागांव जिले के प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोक गीत, लोकनृत्य सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, तबला वादन, चित्रकला, बांसुरी वादन, कबड्डी, गेड़ी दौड़ आदि विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 12 से 14 जनवरी को रायपुर के आयोजन में सम्मिलित किया जाएगा।

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों की विधावार जानकारी निम्नानुसार आयु वर्ग 15 से 40 वर्ष में लोकगीत, तबला वादन, गिटार वादन बांसुरी वादन, फुगड़ी, सुआ नृत्य, गेड़ी दौड़ में प्रथम स्थान एवं 40 वर्ष से अधिक लोकनृत्य, एकांकी नाटक, सुआ नृत्य, चित्रकला, कबड्डी के प्रथम स्थान प्राप्त किए है। उक्त विधाओं के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा। मनोहर केमरो द्वारा कबड्डी में आयुवर्ग 40 से अधिक वर्ष के प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।


अन्य पोस्ट