कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 दिसंबर। नगर में विगत दिनों से नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में प्लास्टिक प्रतिबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर जुर्माना किया जा रहा है, साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए व्यावासिक परिसरों में आसपास कचरा पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार के आदेशानुसार सभी व्यावसायिक परिसरों में आसपास कचरा फेंकने दुकानों के सामने डस्टबीन न पाए जाने पर व दुकानों में पॉलीथिन यूज़ किए जाने पर विशेष रूप से बाजार स्थलों में नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा अर्थदण्ड वसूला गया। इसके साथ ही दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर समझाईश दी गई कि अपने दुकानों से निकला कचरा कूड़ेदान में फेंके अथवा सफाई मित्रों को देवे एवं स्वच्छता के प्रति अपना भी योगदान दे ऐसा न करने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर अर्थदंड वसूला जाएगा।
विशेष रूप से रविवार को साप्ताहिक बाजार में नगर पालिका की राजस्व टीम द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंधन पर कार्रवाई की गई। स्वच्छता अभियान व व्यापारियों द्वारा प्लास्टिक बैग उपयोग करने वाले निगरानी दल का नेतृत्व संजय मारकण्डे के साथ नगर पालिका कर्मचारी राम पाण्डे मकसूद खान, तरुण देवांगन, सुखदेव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


