कोण्डागांव

विधायक संतराम ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
25-Dec-2021 8:50 PM
विधायक संतराम ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/फरसगांव, 25 दिसंबर।
केशकाल विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिधियों एंव आम जनता की मांग पर 314.00 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

ज्ञात हो कि विकासखण्ड फरसगांव के अंतर्गत ग्राम चिंगनार जलाशय एंव जुगानीकलार जलाशय की मांग वर्षों पुरानी थी, जिसकी मरम्मत किया जाना नितांत आवश्यक था। उक्त जलाशय से क्षेत्र के कृषक दो फसली कृषि उत्पादन करते रहे, साथ ही निस्तार का उपयोग करते हैं। विधायक संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से व्यक्तिगत सम्पर्क कर चिंगनार जलाशय के मरम्मत हेतु रुपये 182.00 लाख एवं जुगानीकलार जलाशय के मरम्मत हेतु रुपये 132.00 लाख कुल 314.00 लाख रुपये की स्वीकृत कराये थे, जिसका जुगानीकलार में भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने निर्देश दिये।

विधायक ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास के महत्व को बताया शिक्षा से जीवन के लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुक दीवान , जनपद अध्यक्ष शीशकुमारी चनाप , वरिष्ठ कांग्रेसी रामलाल कोर्राम , मनहेर कोर्सम , जयलाल कोर्राम , बुधमन दीवान , इंदरमन बघेल , जयलाल नाग , सोमनाथ पोटाई , रमेश पाण्डे , मानसाय निषाद , सुखराम सरपंच आलोर , मानसिंग तीजू मंडावी , पुरुषोत्तम कुलदीप , हुकूम सेठी , शंभुदादा , चमरुराम नेताम , ईश्वर कोर्राम , सुदूराम नेताम , सुरेश मंहत , योगेन्द्र कुशवाहा , लल्लू जैन , रैयमती कोर्राम , अमल डे , ललीत सलाम तथा सैकडों छात्र एंव ग्रामीण उपस्थित रहे , मंच का संचालन प्राचार्य सिन्हा ने किया तथा आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट