कोण्डागांव

आंबा कार्यकर्ता भर्ती में देरी, दो सीडीपीओ-पर्यवेक्षक को नोटिस
24-Dec-2021 9:57 PM
आंबा कार्यकर्ता भर्ती में देरी, दो सीडीपीओ-पर्यवेक्षक को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 24 दिसंबर।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मेें कलेक्टर पुषपेंन्द्र कुमार मीणा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भर्ती में देरी हेतु कोण्डागांव तीन परियोजना के सीडीपीओ ठकेश्वर लांझे, सीडीपीओ संजय पोटाई, सहित पर्यवेक्षक सुनीता शर्मा को नोटिस जारी करते हुए सभी सीडीपीओ एवं डीपीओ हेमराम राणा को आगामी एक सप्ताह में समस्त रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया को त्वरित गति से बढ़ाते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्त कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत आवश्यकताओं जैसे पेयजल, शौचालय, नवीन भवन की जानकारी एकत्रित कर प्रस्ताव बना कर देने को कहा। सुपोषण कैम्पों के माध्यम से किए जा रहे बच्चों की जांच को विस्तृत करने हेतु कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए मध्यम कुपोषित बच्चों के लिए आंगनबाड़ी स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजकर स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त नंगत पिला एप्प के माध्यम से सभी बच्चों का डेटाबेस तैयार करने हेतु निर्देश दिए गए थे। जिसमें एन्ट्री कम होने पर कलेक्टर ने सभी पर्यवेक्षकों को 100 प्रतिशत एन्ट्री एप्प के माध्यम से कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान सुपरवाईजरों द्वारा कोदो एवं मूंगफली सप्लाई में दिक्कतों के संबंध में जानकारी दी गई। जिसपर कलेक्टर द्वारा डीपीओ को जांच कर सभी केन्द्रों में निर्बाध आपूर्ति हेतु व्यवस्था एवं वजन मशीनों की आपूर्ति जल्द करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट