कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 दिसंबर। बड़ेकनेरा पशुधन विकास विभाग जिला कोण्डागांव के अतंर्गत ग्राम छोटे बंजोड़ा में तीन दिवसीय डेयरी ईकाई का प्रशिक्षण का समापन किया गया, जिसमंे 15 किसान को प्रशिक्षण दिया गया एवं पशु चिकित्सा विभाग के तत्वावधान मे मिशन रूबंन के अंर्तगत सामुदायिक डेयरी ईकाई स्थापित किए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया।
जिसमे छोटे बंजोड़ा के 15 किसान हितग्राहियों को इस परियोजना में जोडक़र उनकी आजिविका स्थिति को सुधार किया जाएगा वही इन किसानों को 15 जोड़ी जर्सी गाय जल्द वेटनरी विभाग की ओर से दिया जाएगा एवं मिशन रूबंन मनरेगा अंकिसरण से सामूदायिक सेड बनाकर डेयरी ईकाई की शुरूवात किया जाएगा इस प्रकार सभी डेयरी ईकाई द्वारा ग्रामोंत्कर्ष हेतु योजना को प्रस्तावित किया गया इस प्रशिक्षण मे डॉ शिशिरकांत पांण्डे उप संचालक कोण्डागांव डॉ हितेश मिश्रा कृर्षि विज्ञान केंद्र कोण्डागांव डॉ निता मिश्रा, नोडल मिशन रूबंन डॉ ढालेश्वरी, डॉ दीपिका सिदार डॉ ्रेवती मरकाम पशु चिकित्सा क्षेत्र विस्तार अधिकारी सहायक मयाराम नेताम परिचारक हिरदू ठाकुर सहित छोटे बंजोड़ा के 15 किसान मौजूद थे ।


