कोण्डागांव

मांगों को लेकर रायपुर जाने स्कूल सफाई कर्मी पैदल निकले
24-Dec-2021 9:50 PM
मांगों को लेकर रायपुर जाने स्कूल सफाई कर्मी पैदल निकले

केशकाल, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के हजारों की संख्या में कमर्चारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रायपुर कूच करने के लिए निकल पड़े हैं। यह पदयात्रा गुरुवार की दोपहर केशकाल पहुंची, जहां नगर के डिपो चौक के समीप स्कूल सफाईकर्मी संघ ब्लॉक इकाई केशकाल के पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में सदस्यों द्वारा पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों का तिलक चंदन लगाकर व फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही अपनी मांगों को पूरा करवाने के सम्बंध में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

इस दौरान संघ के संभागीय अध्यक्ष ईश्वर मंडावी ने बताया कि, कांग्रेस पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने से पहले संघ से वादा किया था कि, उनकी मांगों को सरकार में आते ही पूरा किया जाएगा। लेकिन भूपेश सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते हम लोग अपनी मांग मनवाने के लिए अब राजधानी तक पदयात्रा करते हुए जा रहे है। जहां संघ के हजारों सदस्यगण राजधानी स्थित सीएम बंगले का घेराव कर अपनी मांग रखेंगे।

अब बस्तर सम्भाग के सफाईकर्मियों ने यह ठान लिया है कि अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए राज्य सरकार को विवश कर देंगे और जब तक मांगे पूरी नहीं होती है हम राजधानी में ही जमे रहेंगे।


अन्य पोस्ट