कोण्डागांव

दुकान के आसपास कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना
24-Dec-2021 5:31 PM
दुकान के आसपास कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना

कोण्डागांव, 24 दिसंबर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद में स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेशानुसार 39 व्यावसायिक परिसरों में आसपास कचरा फेंकने दुकानों के सामने डस्टबीन नहीं पाए जाने पर 3890 रुपए जुर्माना किया गया, साथ ही प्लास्टिक प्रतिबंधित होने पर दुकानों में पॉलीथिन यूज़ किए जाने पर विशेष रूप से बाजार स्थलों में पालिका के अधिकारी कर्मचारी द्वारा अर्थदण्ड वसूला गया। इसके साथ ही दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर समझाईश दी गई कि अपने दुकानों से निकला कचरा कूड़ेदान में फेंके अथवा मिशन क्लीन सिटी की गाडिय़ों में देवें, ऐसा न करने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर अर्थदंड वसूला जाएगा। इस दौरान पालिका के अधिकारी सहित वार्ड प्रभारी तरुण देवांगन, सुखदेव जिला समन्वयक रिया तिवारी, स्वच्छ भारत मिशन एवं मिशन क्लीन सिटी के कर्मचारी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट