कोण्डागांव

बेतरतीब पार्किंग, सडक़ों से गाडिय़ां हटाई गईं
23-Dec-2021 9:04 PM
बेतरतीब पार्किंग, सडक़ों से गाडिय़ां हटाई गईं

कोण्डागांव, 23 दिसंबर। नगर के व्यस्ततम मार्गों में दुर्घटना को कम करने हेतु एसडीएम गौतमचंद पाटिल एवं नगरपालिका सीएमओ सूरज सिद्धार के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं नगरीय प्रशासन के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जयस्तम्भ पर अव्यवस्थित पार्किंग किए गए वाहनों पर कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस प्रभारी रोहित कुमार बंजारे, व सब इंस्पेक्टर रवि पाण्डे ने बताया कि  वाहन चालकों को जयस्तम्भ के आस पास वाहनों के पार्किंग करने के संबंध में चेतावनी दी गई है, साथ ही वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। इसके साथ रायपुर नाका एवं बस स्टैण्ड के पास भी वाहनों को सडक़ों से हटाया गया एवं सडक़ों पर सब्जी तथा अन्य सामान बेचने वालों को हटाकर सडक़ों पर न बैठने की हिदायत दी गई।

ऑटो चालकों को जयस्तम्भ पर ऑटो पार्किंग न करते हुए जयस्तम्भ के निकट जिला प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन के सहयोग से निर्मित ऑटो स्टैण्ड में वाहनों को पार्क करने के निर्देश दिए गए।


अन्य पोस्ट