कोण्डागांव

अंशकालीन स्कूल सफाई कर्म. कल्याण संघ के आंदोलन का समर्थन किया सीपीआई ने
23-Dec-2021 9:03 PM
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्म. कल्याण संघ के आंदोलन का समर्थन किया सीपीआई ने

कोण्डागांव, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ छग द्वारा झीरम घाटी से प्रारंभ किए गए पदयात्रा में सम्मिलित अशंकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी 21 दिसंबर को देर शाम लगभग सात बजे जिला मुख्यालय कोण्डागांव में पहुंचे और यहां विकास नगर स्थित सामुदायिक भवन में सभी अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी। उक्त सूचना मिलने पर सीपीआई कोण्डागांव के जिला सचिव व राज्य परिषद् सदस्य तिलक पाण्डे एवं राज्य परिषद् सदस्य शैलेष शुक्ला रात में ही सामुदायिक भवन में पहुंचकर यहां ठहरे अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों से मिले और पदयात्रा के दौरान हो रही परेशानियों सहित उनकी मांग से संबन्धी जानकारी हासिल करते हुए उन सभी का हालचाल जाना।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्ष धनीराम टांडिय़ा, संभागीय उपाध्यक्ष ईश्वर मण्डावी, गणेश बघेल, सुकमा जिला अध्यक्ष आयसाराम मरकाम, बीजापुर जिला अध्यक्ष मांझीराम कोडियाम, बस्तर जिला अध्यक्ष गणेश बघेल, कोण्डागांव जिला अध्यक्ष मंगतू बोध, संभागीय मीडिया प्रभारी राजेन्द्र मण्डावी, जिला सलाहकार कूलूराम कोमरा चारामा, जिला सचिव बस्तर मोहन कार्राम, बोमड़ा कर्मा ने वर्ष 2011 से सरकारी स्कूलों में नियुक्त किए गए अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की व्यथा बताने के साथ ही अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्ण कालीन किए जाने की अपनी एक सूत्रीय मांग के सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक जानकारी दिया गया।

जिस पर सीपीआई कोण्डागांव के जिला सचिव व राज्य परिषद् सदस्य तिलक पाण्डे एवं राज्य परिषद् सदस्य शेलैष ने उनकी मांग को जायज बताया और अपने एक सूत्रीय मांग को पूरा करवाने हेतु झीरम घाटी से राजधानी रायपुर तक पद यात्रा करने जैसा आंदोलन करने के लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उक्त सम्बन्ध में जिला सचिव व राज्य परिषद् सदस्य तिलक पाण्डे ने कहा है कि छग राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द अपने चुनावी वादों को पूरी करे और अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की जायज मांग को जल्द से जल्द पूरी करते हुए उन्हें पूर्णकालीन कर्मचारी का दर्जा दे।

क्योंकि आज के इस महंगाई के दौर में महज 2300 रुपए में किसी का गुजारा संभव नहीं है।


अन्य पोस्ट