कोण्डागांव

एसपी ने पदोन्नति की दी बधाई
23-Dec-2021 9:02 PM
एसपी ने पदोन्नति की दी बधाई

कोण्डागांव, 23 नवंबर। कोण्डागांव में 29 सहायक उप निरीक्षक एवं 130 प्रधान आरक्षक के रिक्त पद के विरूद्ध पदोन्नत अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा नए पुलिस लाईन चिलखलपुट्टी में दरबार लगाकर स्टार एवं फित्ती लगाकर पदोन्नति की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभाकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर जवानों को सबोधित करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया गया एवं उन्हें अपने कार्यकुशलता से कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम प्रकरणों की विवेचना नक्सल अभियान एवं पुलिसिंग से संबंधित कार्यो मे दिशा निर्देश दिए गए। सॅाइकोलाजिस्ट प्रिती चाण्डक के द्वारा दैनिक जीवन एवं कर्तव्य के दौरान मानसिक तनाव के कारणों एवं तनावमुक्त रहने के संबंध में विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में नवपदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को व्यवहार कौशल कम्युनिकेशन के संबंध में सॉफ्ट स्क्लि तथा शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों का समावेश कर तनावमुक्त रहने के उपाय बताए गए।

महिला सुरक्षा एवं उनकी अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने हेतु सरकार द्वारा संचालित योजना अतंर्गत प्रदाय की गई स्कूटी का पुलिस अधीक्षक के माध्यम से महिला अधिकारियों का टीम गठित कर हरी झण्डी दिखाई गई, टीम द्वारा महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध तथा उनके अधिकारो के बारे में उनके मध्य उपस्थित होकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

प्रदाय की गई स्कूटी से संबंधित थाना क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलो में समय समय पर पेट्रोलिंग कर महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जावेगी। यह योजना जिला कोण्डागांव अन्तर्गत वर्तमान में पांच थाना कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, विश्रामपुरी, माकड़ी में प्रारम्भ किया गया है। भविष्य में सभी थाना क्षेत्रों में प्रारम्भ किए जाने की योजना है।  

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स शोभराज अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ भुवनेश्वरी पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह परिहार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव मणीशंकर चन्द्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल भुपतसिंह धनेश्री रक्षित निरीक्षक कोण्डागांव मनीष सिंह राजपुत एवं रक्षित केन्द्र कोण्डागांव एवं थाना कोण्डागांव के स्टॉफ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट