कोण्डागांव

विशेष भर्ती शिविर, 31 युवाओं का चयन
23-Dec-2021 6:15 PM
 विशेष भर्ती शिविर, 31 युवाओं का चयन

केशकाल, 23 दिसंबर। कोंडागांव जिला कौशल विकास प्राधिकरण के तहत केशकाल जनपद पंचायत कार्यालय में मंगलवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम की मौजूदगी में जिला प्रशासन एवं लाइवलीहुड कॉलेज के सहयोग से एसआइएस इंडिया लिमिटेड सुरक्षा कम्पनी द्वारा जवानों की विशेष भर्ती हेतु शिविर लगाया गया था। इस शिविर में क्षेत्र भर से 90 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। जिनका शारीरिक माप, सीना, ऊंचाई, वजन एवं लिखित परीक्षा ली गयी।

जानकारी देते हुए एसआईएस के सीनियर भर्ती अधिकारी डी.एन सिन्हा ने बताया कि इस शिविर में कुल 31 युवाओं का चयन किया गया है, जिन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर दिया गया है। आज चयनित किए गए सभी युवकों  को प्रशिक्षण के लिए जशपुर भेजा जाएगा। जहां सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने के पश्चात उन्हें भारतीय औद्योगिक एवं पुरातात्विक क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य के लिए स्थाई नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी।

इस दौरान जनपद पंचायत सभापति संतेर कोरचा, एसआईएस के सीनियर भर्ती अधिकारी डी.एन सिन्हा, लाइवलीहु कौशल विकास सहयोगी हर्ष शोरी एवं जनपद स्टाफ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट