कोण्डागांव

दिव्यांगों के लिए एक दिनी आंकलन शिविर
23-Dec-2021 5:10 PM
दिव्यांगों के लिए एक दिनी आंकलन शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 23 दिसंबर।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन समावेशी शिक्षा योजना के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहीगाँव में जिला अस्पताल कोंडागांव द्वारा दिव्यांग बच्चों एवं दिव्यांग जनों के लिए आंकलन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांग बच्चों एवं दिव्यांगजनों की जांच के उपरांत तत्काल प्रमाण पत्र बनवाया गया। साथ ही दिव्यांग बच्चों का जिला मेडिकल बोर्ड के द्वारा सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया।

केशकाल खण्ड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंकलन एवं मूल्यांकन शिविर में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक सामग्री एवं कृत्रिम उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हांकन भी किया गया। इस आंकलन शिविर में 80 बच्चों एवं 294 दिव्यांग जनों का पंजीयन हुआ।

इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, सरपंचगण- खेमसिंह नेताम, ओमप्रकाश मरकाम, यशोदा नेताम, जयसिंह मरकाम, बोधबति मरकाम एवं डॉ. लखनराम जुर्री, डॉ काव्या रेड्डी, डॉ सोनू सेट्टी, डॉ राजेश बघेल, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. पूर्णिमा पटेल, डॉ. ओम प्रकाश साहू, डॉ. सुनील कुमार, सहा. परि. अधिकारी आर.एस सलाम, खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.के मंडावी, बीआरसी प्रकाश साहू समेत समस्त पालकगण, शिक्षकगण एवं स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट