कोण्डागांव

चिखलपुटी में धूमधाम से मना गुरुघासीदास जयंती
19-Dec-2021 9:52 PM
चिखलपुटी में धूमधाम से मना गुरुघासीदास जयंती

कोण्डागांव, 19 दिसंबर। जिले के चिखलपुटी पुलिस लाईन में मानव मानव एक समान का सन्देश देने वाले छत्तीसगढ़ के महान संत, स्मरणीय परमपूज्य गुरुघासीदास बाबाजी की 265 वी जयंती 18 दिसंबर को ग्राम चिखलपुटी में धूमधाम से मनाया गया। जोड़ा जैतखाम में पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात जोड़ा जैतखाम में सत्य का प्रतीक श्वेतध्वज फहराया।

ध्वजारोहण पश्चात् प्रसाद वितरण कर भोजन भंडारा किया गया। बाबा गुरु घासीदास का जन्म छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी ग्राम में हुआ था। उनके पिता का नाम मंहगू दास तथा माता का नाम अमरौतिन था और उनकी धर्मपत्नी का सफुरा था। गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ कपट का बोलचाल था, बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया।

गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  भगतराम सोनवानी अध्यक्ष, डिकेश मिर्झा सचिव, पंच कुमार सोनवानी वार्ड पंच, विजय सोड़ी सरपंच ग्राम पंचायत चिखलपुटी, आरबी चौरसिया, महेंद्र लहरे भंडारी, चौबन सोनवानी, लक्ष्मीनाथ सोनवानी, कपिल दास मानिकपुरी, देवानंद सोनवानी, मोतीलाल कुर्रे कमलू कुर्रे, पवित लहरे, अनिरुद्ध लहरे, तुलाराम सोनवानी, अनुरचंद लहरे, लोकनाथ टण्डन, कामदेव सोनवानी, संतकुमार, जहरलाल आडिल, विनोद टण्डन, सुरेंद्र बघेल, तुलसी डहरिया, इंग्लेश लहरे, रूपेश लहरे, प्रेमबाई सोनवानी, कांति बाई, लक्ष्मी मिर्झा, सरिता सोनवानी, इंद्रा लहरे, चौरमती, मिनी टण्डन, रामेश्वरी सोनवानी, सोनी लहरे, मानो बाई लहरे सहित ग्रामवासी भी गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट