कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 दिसंबर। नगरपालिका द्वारा सौंदर्यीकरण से सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यों के लिए स्थल में कमी नहीं आने का आश्वासन दिया गया है।
ज्ञात हो कि चौपाटी स्थल के मैदान के ढांचे को अपरिवर्तित रखते हुए पुर्नव्यवस्थित करने के कार्य हेतु कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सभी संबंधित दुकान संचालकों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों से चर्चा कर निर्माण को सहमति प्रदान की गई थी। जिसके साथ ही नगरपालिका द्वारा कार्य प्रारंभ कर द्रुत गति से कार्य किया जा रहा था। इसके उपरांत भी सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी द्वारा मैदान के मूल ढांचे में परिवर्तन की बात पर चिंता व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों हेतु स्थल प्राप्त न होने की बात कहते हुए इसका सौंदर्यीकरण न करने देते हेतु कार्य को रोक दिया गया है।
इस संबंध में नगरपालिका द्वारा कहा गया है कि समस्त सामाजिक एवं सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों हेतु पूर्व में उपलब्ध स्थल में किए गए निर्माण से कोई भी कमी नहीं आएगी। अपितु सौंदर्यीकरण किए जाने से लोगों की इस स्थल के प्रति रूचि में वृद्धि होगी साथ ही सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की भी शोभा नवीन सौंदर्यीकरण से बढ़ेगी।
ज्ञात हो कि नगर का सौंदर्यीकरण कर नगरपालिका द्वारा नगरवासियों के लिए नगर को सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाते हुए नगर के विकास हेतु सभी प्रयास कर रहे में लगे हंै। इसी के तहत् सभी रास्तों पर लगने वाले ठेलों, गुमटीयों को एकत्र कर एक स्थान पर लगाए जाने हेतु पूर्व निर्मित चौपाटी स्थल का सौंदर्यीकरण कर यहां की व्यवस्थाओं के उन्नयन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके अंतर्गत नवीन एवं पुराने दुकानों का सौंदर्यीकरण कर कुल 30 दुकानों का निर्माण किया जाना है। जिससे जिले के 60 से 70 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा साथ ही नगर के भीतर अव्यवस्थित रूप से ठेलों एवं गुमटीयों के खड़े होने एवं स्ट्रीट फूड दिए जाने से बेतरतीब पार्किंग एवं लोगों के जमाव से लगातार होने वाली दुर्घटना की आशंका बनी रहती है एवं यातायात में भी समस्या उत्पन्न होती है। इस समस्या के हल हेतु नगरपालिका द्वारा नगर के हृदय स्थल पर बने नगरपालिका चौपाटी स्थल का विस्तार कर सभी ठेलों एवं गुमटीयों को खड़े होने हेतु निश्चित स्थान निर्धारित कर पार्किंग की उचित व्यवस्था का निर्माण कर दुर्घटना की आशंका एवं यातायात संबंधी समस्याओं को हल करने का प्रयास नगरीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु चौपाटी स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों हेतु निर्मित मंच को रिडिजाईन कर नए रूप से विकसित किया जाएगा साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था मैदान के पूर्ववर्ती ढांचे को अपरिवर्तित रख किया जा रहा है।


