कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सयुक्त तत्वावधान में बड़ेकनेरा रोड स्थित नवनिर्मित इण्डोर सह ऑडोटोरियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था । जिसमें स्वामी विवेकानन्द की छायाचित्र में माल्यार्पण कर टंकेश्वर पानीग्र्राही वरिष्ठ शिक्षक लोक चित्रकार, खेम वैष्णव, राजेन्द्र राव भित्ति चित्रकार के कर कमलों से किया गया जिसमें पांचों विकासखण्ड से चयनित प्रतिभागियों में मानसगान एवं युवा उत्सव के प्रतिभागियों संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन में सम्मिलित हुए।
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 23 दिसंबर को जगदलपुर में किया जाएगा, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।
समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलम, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन के सफल संचालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को विशेष रूप से योगदान रहा। अंत में वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधराम मरकाम द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शिवलाल शर्मा, ऋषिदेव सिंह, मधु तिवारी, दंतेश्वरी नायडू, वीरेन्द्र दीवान द्वारा किया गया। खेल में सभी विजेता प्रतिभागी को 21 दिसंबर को विकास नगर इण्डोर स्टेडियम कोण्डागांव से जगदलपुर के लिए रवाना किया जाएगा।


