कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। भेलवापदर वार्ड के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी एम एल सोरी के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम विधायक मोहन मरकाम की मौजूदगी में वार्डवासियों व कांग्रेसजनों ने भारी भीड़ के साथ रैली निकाल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की रैली वार्ड के एक किनारे से शुरू होकर डोर टू डोर होते हुए वार्ड के प्रत्येक घर तक पहुंची।
इस दौरान मोहन मरकाम ने कांग्रेस सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को वार्डवासियों को बताया व कांग्रेस प्रत्याशी एम एल सोरी को विजयी बनाने अपील की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा -मैं विधायक बाद में हुँ पहले भेलवां पदर वार्ड का एक वोटर हुं मेरी जिम्मेदारी बनती है अपने वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील करू कांग्रेस सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहित के काम से लोग वाकिफ है पिछली सरकार की तुलना में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सम्पूर्ण प्रदेश में विकास की बयार बह रही है।
कोण्डागांव नगर पालिका क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है , 15 साल तक नजूल भूमि में घर बनाकर निवासरत लोगों को हमेशा डर रहता था कि कब प्रशासन का कहर उन पर पड़ेगा और वे बेघर हो जाएंगे, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजीव आश्रय योजना लागू होने के बाद उनका डर अब खत्म हो गया है, उन्हें नजूल भूमि के पट्टे मिलने प्रारम्भ हो गए है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हम क्षेत्र का भरपूर विकास कर सके।
जिसका सबसे बड़ा प्रमाण बेहतरीन बंधा तालाब का सौंदर्यीकरण और बस्तर संभाग का सबसे ऊंचा 25 मीटर का राष्ट्रध्वज स्थापित किए ।


