कोण्डागांव
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। जिले के आम नागरिकों को सुविधा पहुंचाने हेतु कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अभिनव पहल पर जिला प्रशासन द्वारा मावा कोण्डानार एप का निर्माण किया गया है। जिसके संचालन एवं मॉनिटरिंग के लिए सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत् शुक्रवार को सभी विभागों के डेटा एन्ट्री ऑपरेटरों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी ऑपरेटरों को एप्प में आए शिकायतों मांग, सुझाव निर्माण कार्यों की प्रगति आदि के संचालन एवं एन्ट्री किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षण डीएमएफटी पीएमयू के राजशेखर रेड्डी द्वारा दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा हर घर तक प्रशासन की पहुंच बनाने के लिए मावा कोण्डानार एप्प का निर्माण किया गया है। इस एप्प के माध्यम से व्यक्ति अपनी शिकायतों, मांग सुझाव अपने ग्राम में हो रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी तथा उससे संबंधित सुझावों को सीधे प्रशासन तक पहुंचाया जा सकेगा। इस एप्प में हर ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की पूर्ण सूची एवं जानकारियां उपलब्ध होगी। इस एप्प द्वारा गांव में किसी प्रकार की शिकायत होने पर वह विभाग को प्रविष्ट करते हुए फोटो, ऑडियो, विडियो एवं टेक्स्ट माध्यम से अपनी शिकायत, मांगों एवं सुझावों को जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग तक पहुंचा सकेंगे।


