कोण्डागांव

जिपं सीईओ ने मनरेगा कार्यों की ली समीक्षा बैठक
17-Dec-2021 10:04 PM
जिपं सीईओ ने मनरेगा कार्यों की ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 दिसंबर।
जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा जिले के अंतर्गत हो रहे विभिन्न मनरेगा कार्यों के अंतर्गत बड़ेराजपुर, माकड़ी एवं केशकाल विकासखण्डों के विकास कार्यों की विकास खण्डवार समीक्षा की गई। जिसमें उन्होंने सभी विकासखण्डों में मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में पूछते हुए इन कार्यों में श्रमिकों की उपस्थिति, कार्य की पूर्णता, औसत मानव दिवस सृजन, समयबद्ध मजदूरी भुगतान, रिजेक्ट ट्रांसजेक्शन के पुन: भुगतान, नरवा योजनांतर्गत नालों की स्थिति, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, एफआर, अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की स्थिति, रोजगार कार्डों के सत्यापन, आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत गतिविधियों के संचालन तथा सभी कार्यों की नियमित जीओ टैगिंग के संबंध में चर्चा की।

इस बैठक में उन्होंने गोठानों के निर्माण एवं चारागाह विकास के साथ नरवा उपचार पर विशिष्ट ध्यान देते हुए गोठानों के कार्यों को जल्द पूर्ण कर उन्हें हस्तांतरित करने के निर्देश दिए ये। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2018.19 एवं 2019.20 के अपूर्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें पूर्ण कराने तथा वर्ष 2021-22 के कार्यों हेतु मटेरियल भुगतान एवं डायिक निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार कर स्थल निरीक्षण कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्र अधिकारियों को नियमित रूप से अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों में गुणवत्ता एवं समयावधि में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।

इस बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी त्रिलोकी अवस्थी, पवन साहू सहित जिले के बड़ेराजपुर, माकड़ी एवं केशकाल विकासखण्डों से तकनीकी सहायक विडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा जुड़े थे।


अन्य पोस्ट