कोण्डागांव
विधायक संतराम ने विश्रामपुरी स्टेडियम निर्माण के लिए 51 लाख की दी सौगात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 दिसंबर। केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुरी में विगत 2 दिसंबर से स्थानीय युवाओं द्वारा विश्रामपुरी चैंपियंस लीग के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रथम पुरस्कार 1 लाख 20 हजार व द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रु रखा गया।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 55 टीमों ने भाग लिया था। 14 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजनांदगांव एवं हैदरी इलेवन रायपुर की टीम के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें हैदरी इलेवन रायपुर ने 12 ओवरों में 95 रन बनाकर 96 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजनांदगांव की टीम ने 10 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा किया।
क्रिकेट के समापन में छालीबुड के अभीनेत्री अनुकृति चौहान, दिव्यांग बॉडीबिल्डर संदीप साहू, केशकाल विधायक संतराम नेताम एवं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र समेत समस्त अतिथियों के हाथों चैंपियन ट्रॉफी, मेडल एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विधायक सन्तराम नेताम ने भीड़ को देखते हुए विश्रामपुरी के स्टेडियम निर्माण हेतु 51 लाख रुपए की सौगात दी, साथ ही हाट बाजार के लिए चलित एम्बुलेंस की भी सौगात दी। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत पूजा कर स्टेडियम निर्माण हेतु भूमिपूजन भी किया गया। विधायक ने कहा कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी से इस स्टेडियम के निर्माण हेतु राशि की मांग किया था, जिस पर उन्होंने स्वीकृति देते हुए विश्रामपुरी ग्रामवासियों को नवीन स्टेडियम की सौगात दी है।
इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को सभी ग्रामवासियों की ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं। साथ ही विधायक ने विश्रामपुरी क्षेत्र के ग्रामीणों को भी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से विश्रामपुरी स्टेडियम में नवीन वाहन की पूजा-अर्चना करके हाट बाजार क्लीनिक वाहन का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस वाहन के संचालन से ग्रामीणों को उनके गांव में ही सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, निश्चित तौर पर ग्रामीणों को इसका सकारात्मक लाभ मिलेगा।
क्रिकेट मैच को सफल बनाने में नेमी पांडे , जफर आडवानी, विवेक चाँदेकर, हेमंत पांडे , गौरव शार्दूल, मनीष यादव ,सत्यम नागवानी मनोज कुशवाहा, साजिद आडवानी , संजू पणिकर, रविन्द्र पांडे, कमलेश ठाकुर, इमरान आडवानी समेत कई लोग शामिल थे ।


