कोण्डागांव

चौम्प्स अभियान के तहत ग्राम विकास के लिए वॉलेंटियर नियुक्त
16-Dec-2021 9:22 PM
चौम्प्स अभियान के तहत ग्राम विकास के लिए वॉलेंटियर नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 दिसंबर।
यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से प्रारंभ किए गए युवोदय कोण्डानार चौम्प्स अभियान के लिए वॉलेंटियर बनने हेतु रजिस्टे्रशन प्रारंभ हो गए हैं। इस अभियान के तहत् जिले के प्रतिभावान एवं क्षमतावान युवाओं तथा नागरिकों को ग्रामीण विकास में प्रयुक्त कर गांव के सर्वांगीण विकास हेतु उनकी भूमिकाओं को प्रखर बनाते हुए प्रशासन द्वारा सहयोग देने हेतु युवोदय कोण्डानार चौम्प्स अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत गांव के युवाओं को गांवों के सामाजिक आर्थिक विकास हेतु युवोदय कोण्डानार के स्वयंसेवी वालेंटियर  के रूप में कार्य करने हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा।

यह स्वयंसेवी अवैतनिक होंगे एवं और गांवों के अंदर समाहित समस्याओं जैसे लिंग असमानता बच्चों के विरूद्ध अपराध, अस्वच्छता एवं कुपोषण जैसी समस्याओं के विरूद्ध प्रशासन का सहयोग कर गांव के विकास एवं प्रगति में अपना योगदान दे पाएंगे, इन स्वयंसेवियों को कौशल विकास एवं स्व सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार कार्यक्रमो से जोडक़र ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सक्षम बनने हेतु प्रेरित करने कार्य दिया जाएगा। इस हेतु ऑनलाईन पंजीयन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

युवोदय कोण्डानार चौम्प्स अभियान से जुडऩे हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। युवोदय के द्वारा कोण्डागांव के उज्जवल भविष्य के लिए सभी को आगे आकर अपनी सहभागिता देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई।
 


अन्य पोस्ट