कोण्डागांव
कोण्डागांव, 15 दिसंबर। शराब पीकर वाहन चलाने वालों से जुर्माना वसूला गया। मोटर सायकल सोल्ड का चालक हरेकृष्ण मानिकपुरी (35) बड़ेकनेरा राजापारा, मोसा सीजी 27 9280 का चालक दीपक मरकाम (19) पेन्ड्रावन थाना बिश्रामपुरी, ट्रक क्रमांक एपी 16 टीजेड 0115 का चालक चिट्टी (32) कृष्णा जिला कृष्णा आन्ध्रप्रदेश तीनों वाहन चालक वाहन चेकिंग के दौरान नशे का सेवन कर वाहन चला रहे थे। जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर इस्तगासा तैयार किया गया, जो न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया। आरोपी वाहन चालकों पर न्यायालय द्वारा 10000, 15000, 15000 रुपए कुल 40,000 रुपए के अर्थदण्ड से तीनों चालक को दण्डित किया गया।
उक्त कार्रवाई में यातायात प्रभारी रोहित कुमार बंजारे, उपनिरीक्षक रविशंकर पाण्डे एवं यातायात स्टॉफ प्रधान आरक्षक श्यामलाल नेगी, आरक्षक. रोहित खेलवारे, संतोष कोड़ोपी, यशवंत शार्दुल, शिवकुमार नेताम, राजेन्द्र मरकाम, आशुतोष तिवारी, विकास पाण्डे, आदि का हलालखोर दुग्गा की अहम भूमिका रही।


