कोण्डागांव
कोण्डागांव, 15 दिसंबर। कार्यालय जिला कौशल विकास प्रधिकरण कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् नई दिल्ली एवं एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षण उपरांत एस आई एस् गु्रप के सभी कंपनियों द्वारा विभिन्न शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के औद्योगिक संस्थानों, खान शिक्षण संस्थान, होटल, हॉस्पिटल, मॉल, मेट्रो एवं एयरपोर्ट पर स्थाई नियुक्ति प्रदान की जा रही है। इस हेतु कोण्डागांव जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र अन्तर्गत बेरोजगार इच्छुक युवकों के लिए एसआईएस सिक्यूरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षाकर्मी के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन सभी विकासखण्डों मेें कोविड.19 के दिशा निर्देशों के अनुसार पंजीयन शिविरों में संख्या कम करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इसके लिए पंजीयन शिविर 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। जिसके अनुसार 16 दिसंबर को जनपद पंचायत माकड़ी, 17 दिसंबर को जनपद पंचायत बड़ेराजपुर, 20 दिसंबर को जनपद पंचायत फरसगांव, 21 दिसंबर को जनपद पंचायत केशकाल में तथा जिला मुख्यालय में 22 दिसंबर को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु ईच्छुक उम्मीद्वार आवश्यक दस्तावेजो के साथ पंजीयन शिविर में उपस्थित हो कर पंजीयन करा सकते है।


