कोण्डागांव
मुख्य मार्ग के नीचे सुरंग बनाकर नक्सलियों ने लगाए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 दिसंबर। नक्सलियों ने होनहेड़ जाने वाले मुख्य मार्ग के नीचे सुरंग बनाकर विस्फोटक लगाए थे। सूचना पर केशकाल पुलिस ने 15 व 20 किलो के 2 टिफिन बम बरामद किए। बम डिस्पोजल दस्ते ने मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर ब्लास्ट किया।
कोंडागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि केशकाल से होनहेंड जाने वाले मार्ग पर आईईडी लगा हुआ है। इसकी जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी और टीआई ने केशकाल पुलिस, डीआरजी एवं बीडीएस टीम के साथ मौके के लिये रवाना हुए। जहां ग्राम होनहेड़ व उपरमुरवेंड रोड की बारीकी से जांच करने पर मुरवेंड व होनहेड़ के मध्य पक्की सडक़/डामर रोड में लगभग 4 फीट नीचे सुरंग बनाकर दो आईईडी टिफिन बम लगा हुआ मिला। जिसे कोण्डागांव बम डिस्पोजल दस्ते ने सावधानी पूर्वक निकाल कर दोनों आईईडी को निष्क्रिय किया।
केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि घटना स्थल से 2 टिफिन बम बरामद किया गया, जिसमें एक 15 किलो व एक 20 किलोग्राम का टिफिन बम के साथ 2 डेटोनेटर, 100 मीटर कार्डेक्स वायर व 10 मीटर सामान्य वायर बरामद किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से उक्त आईईडी को मौके पर ही ब्लास्ट कर नष्ट किया गया।
उक्त कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल भूपत धनेश्री, केशकाल टीआई राजेन्द्र मंडावी के साथ जिला बल कोण्डागांव व बम डिस्पोजल दस्ते के प्रधान आरक्षक संगीत राजपूत व टीम की सरानीय भूमिका रही।


