कोण्डागांव
कोण्डागांव, 14 दिसंबर। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावण्ड, चिचाड़ी, शामपुर, बेड़मा तथा कोरगांव के संबंधित प्राचार्यो के द्वारा तात्कालिक रूप से शिक्षक व्यवस्था के तहत् 25 नवंबर एवं 26 नवंबर को चल साक्षात्कार वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया गया था। चयन हेतु चयन समिति एवं विषयवार विषय विशेषज्ञों की समिति के सदस्यों द्वारा लिए गया साक्षात्कार उपरांत ही अभ्यर्थियों के आवदेनों का स्क्रूटनी में परीक्षण किया गया।
उक्त आवेदनों की पात्र अपात्र की सूची के तहत् दावा आपत्ति पांच दिवस के अंदर अभ्यार्थी को स्वंय उपस्थित होकर करना होगा। निर्धारित अवधि तक अभ्यावेदन प्राप्त नही होने पर सूची को अतिंम रूप से जारी किया जाएगा।
इस संबध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।


