कोण्डागांव
कोण्डागांव, 13 दिसंबर। जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव कि पूर्व कार्यकारिणी समिति को भंग करते हुए प्रत्येक द्विवार्षीक चुनाव इस वर्ष के माह दिसंबर के 24 तारीख को होना नियत किया गया है।
चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्वाचक अधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला लोक अभियोजक दिलीप जैन एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी के रूप में अधिवक्ता कन्हैया देवागंन को नियुक्त किया गया है। इस चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु समिति में अधिवक्ता नरेश नाईक, अधिवक्ता निपेन्द्र मिश्रा एवं अपर लोक अभियोजक हेमंत गोस्वामी को नियुक्त किया गया है।
जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन कार्यक्रम में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दो दिसंबर शाम पांच बजे तक विभिन्न पदों के लिए नाम निर्देशन छ: दिसंबर समय 11 बजे से पत्र, प्राप्त एवं जमा करने का दिनांक व समय 10 दिसंबर शाम चार बजे तक अभ्यार्थियों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 13 दिसंबर शाम चार बजे नाम निर्देशन पत्र के संबंध में दावा आपत्ति 14 दिसंबर 11 बजे से दो बजे तक प्रस्तुत करने का समय दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् अंतिम 14 दिसंबर चार बजे सूची का प्रकाशन अभ्यार्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 दिसंबर चार बजे अभ्यार्थियों के नाम वापसी का समय 17 दिसंबर 11 बजे से तीन बजे तक मतदान तिथि 24 दिसंबर 11 से तीन बजे तक मतगणना 24 दिसंबर चार बजे तक परिणाम घोषित 24 दिसंबर पांच बजे का नियत किया गया है ।


