कोण्डागांव

कोरोना टीकाकरण तिहार, रात तक टीम ने घर-घर जाकर लगाया टीका
13-Dec-2021 9:07 PM
कोरोना टीकाकरण तिहार, रात तक टीम ने घर-घर जाकर लगाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 दिसंबर।
जिले के सभी 383 ग्राम पंचायतों के अतंर्गत आने वाले सभी 576 ग्रामों में कोरोना टीकाकरण तिहार आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सुबह छ: बजे से सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण टीमों के माध्यम से टीकाकरण कार्य आरंभ कर दिया गया था।

 इस दौरान सभी नियुक्त नोडल एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालते हुए टीकाकरण कराया गया। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं कोटवार, शिक्षक, सचिव, मितानिनों, एनएम ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी सहित सरपंच, पंच एवं गांव के पुजारी, गायता का भी सहयोग रहा । इसके लिए सभी टीकाकरण दल अपने-अपने टीकाकरण केंद्रों में डटे हुए थे। जहां स्व सहायता समूह की महिलाओं जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों को घरों से टीकाकरण केंद्र तक लाने का कार्य किया गया, वहीं पंचायतों में बने डाटा सेंटरों द्वारा गांव गांव में हो रहे टीकाकरण की ऑनलाइन एंट्री की जा रही थी।

टीकाकरण तिहार में शाम पांच बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 58370 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 54448 लोगों का तथा नगरीय क्षेत्र में 3912 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें कोण्डागांव नगर पालिका क्षेत्र में 2271 नगर पंचायत केशकाल में 942 तथा नगर पंचायत फरसगांव में 699 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसके द्वारा 54 ग्रामों में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। अंतिम प्राप्त आंकड़ों तक टीकाकरण कार्य जारी था एवं कई सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों से आंकड़ों को प्राप्त किया जाना शेष था।

केशकाल शिविर में कोरोना टीकाकरण तिहार की अगुवाई करते हुए केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास अधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने भी सुबह-सुबह खाल्हेमुरवेण्ड स्थित टीकाकरण स्थल में पहुंचकर देवताओं की स्तुति के साथ टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को टीकाकरण कराने के लिए बधाई देते हुए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया।

टीकाकरण तिहार हेतु कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक सेक्टर अधिकारी तथा हर तीन गांवों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। सुबह से ही सभी नोडल एवं सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लगातार टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे थे। जिसमें जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा सुबह से ही सभी विकासखण्डों में बने टीकाकरण केंद्रों तथा डाटा संग्रहण केंद्रों में जाकर अधिकारियों का निर्देश देने के साथ टीकाकरण हेतु टीकों की व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया गया। वहीं संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी द्वारा आंदुलबेड़ा एवं उमरगांव टीकाकरण केंद्रों एसडीएम कोण्डागांव गौतम चंद पाटिल द्वारा तहसीलदार विजय मिश्रा के साथ अनंतपुर, बफना टीकाकरण केंद्रों एसडीएम केशकाल द्वारा कोहकामेटा एवं अन्य सीमावर्ती ग्रामों का दौरा किया गया। सीएमएचओ द्वारा बफना में किया गया टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएमएचओ डॉ टीआर कुँवर द्वारा सभी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों की हौसला अफजाई की गई।

तीन बजे के बाद सभी दलों द्वारा घर घर तक जाकर टीकाकरण किया गया जिसमें खेत हो या घर बाड़ी हो या नहर हर कोने में टीकाकरण दल द्वारा पहुंचकर टीकाकरण को अंजाम दिया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में सुदूर सीमाओं में बसे अति संवेदनशील क्षेत्रों में भी लोगों ने घरों से बाहर आकर टीकाकरण को अपनाया। नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में शुरुआत से ही मोबाइल टीमों द्वारा एक एक बचे व्यक्ति तक पहुंचने के लिए टीमों द्वारा सर्वे द्वारा इक_ा डाटा के अनुसार घरों में कुच की गई। जहां रात तक टीकाकरण दल घर घर जाकर टीकाकरण किए । टीकाकरण केंद्रों द्वारा आए आंकड़ों के संधारण हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष को जिला डाटा केंद्र बनाया गया था। जहां रात्रि काल में भी कार्य जारी था।


अन्य पोस्ट