कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 12 दिसंबर। कोरोना वायरस के विदेशों में नये एवं खतरनाक वैरियंट ओमिक्रोन के पाये जाने के बाद पूरे विश्व में चिंता बनी हुई है। ऐसे में कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित रखने हेतु हर व्यक्ति तक टीके को पहुंचाने के लिए 12 दिसंबर को महा टीकाकरण अभियान ‘कोरोना टीकाकरण तिहार‘ का आयोजन किया गया। जिसके तहत केशकाल विकासखंड के ग्राम खालेमुरवेंड के हायर सेकंडरी स्कूल में लगाए गए टीकाकरण शिविर में भी अल सुबह टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। इस दौरान केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ खालेमुरवेंड पहुंच कर टीकाकरण हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही शिविर में आए लोगों को टीकाकरण के महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। तथा अधिक से अधिक लोगों को शिविर में आकर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।
इस दौरान विधायक सन्तराम नेताम ने कहा कि देश-प्रदेश में और समूचे विश्व में कोरोना महामारी ने लगातार ढाई वर्षो तक तबाही मचाया है, और बहुत से हमारे भाई-बहन इस जानलेवा महामारी के चलते काल के मुंह में समा गए हैं।
एक बार फिर विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर 'ओमिक्रोन' के आने की प्रबल सम्भावनाएं हैं इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरत है। जिसके लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 12 दिसंबर के कोरोना तिहार के रूप में टीकाकरण के महा अभियान का शुभारंभ किया गया है। ग्राम खाले मुरवेंड के ग्रामीणों ने जागरूकता का परिचय देते हुए जवान महिला पुरुष एवं बुजुर्ग जन भी शिविर में आकर टीका लगवा रहे हैं यह हर्ष का विषय है।
मैं समस्त क्षेत्र वासियों एवं जिलेवासियों से निवेदन करना चाहता हूं कि वह अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगाया है वह भी लगाएं। साथ ही निर्धारित अंतराल के बाद दूसरा डोस भी लगाएं, ताकि आप और आपका पूरा परिवार को सुरक्षित रहे। इस दौरान पीसीसी सचिव सग़ीर अहमद कुरैशी, पार्षद पंकज नाग, रवि गोयल, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ सी.एल नाग, बीएमओ डॉ. बिसेन आदि मौजूद रहे।


