कोण्डागांव

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने रचा इतिहास
12-Dec-2021 9:56 PM
सहायक शिक्षक फेडरेशन ने रचा इतिहास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी भी कर्मचारी, अधिकारी संगठनों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहकर ड्यूटी किया हो, किन्तु कोण्डागांव जिला में ऐसा 12 दिसंबर को संभव हो पाया।

 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर  छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत समस्त सहायक शिक्षक अपनी एक सुत्रीय मांग को लेकर 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं और इस बीच कोण्डागांव जिला में 12 दिसंबर को कोरोना टीकाकरण तिहार मनाया जा रहा है। जिसमें हमारे सहायक शिक्षक साथी ’मानव सेवा’ की भावना रखकर काली पट्टी बांधकर टीकाकरण तिहार कार्यक्रम में बढ़ चढक़र भाग लिया।

अनिश्चितकालीन हड़ताल के क्रम में 13 दिसंबर को विधानसभा का प्रदर्शन कर 14 दिसंबर को बुढ़ा तालाब रायपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट