कोण्डागांव
कोण्डागांव, 12 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक भुनेश्वरी पैकरा के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास के तहत वाहन चालको की लगातार चेकिंग की जा रही है व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।
इसी कड़ी में मोटर सायकल पल्सर का चालक मनोज पोयाम पिता पोहडु राम पोयाम (23) वर्ष निवासी बडेपदरपारा संबलपुर मोटर सायकल पल्सर का चालक हरीश बंछोर पिता सामनाथ बंछोर (19) वर्ष निवासी शितलापारा कोण्डागांव को रेस्ट हाउस चौक कोण्डागांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान नशे का सेवन कर अत्यधिक तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्रवाई कर इस्तगाशा तैयार कर कोण्डागांव न्यायालय में पेश किया गया जहां कोण्डागांव न्यायालय के माध्यम से दोनो वाहन चालको की 16500 रुपए कुल 33000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
उक्त कार्रवाई में यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे, उपनिरीक्षक रविशंकर पाण्डे, प्रधान आरक्षक श्यामलाल नेगी, आरक्षक रोहित खेलवारे, संतोष कोडोपी, आशुतोष तिवारी, यशवंत शार्दुल, विकास पाण्डे का अहम भूमिका रहा। शराब पीकर वाहन चालको पर आगे भी लगातार कार्रवाई किया जाएगा।


