कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निमितेष सिंह परिहार के पर्वेक्षण में पुलिस ने दो आरोपियों को अलग अलग जगह पर गांजा सहित किया गिरफ्तार।
लोकल गांजा तस्करों पर कोण्डागांव पुलिस ने कार्रवाई की। मुखबीर सूचना के आधार पर नामदेव किराना स्टोर के संचालक किशोर कुमार नामदेव पिता स्व0 केसलाल नामदेव (48) वर्ष साकिन प्रेमनगर कोण्डागांव को गांजा की पुडिय़ा बनाकर अपने दुकान में एक कार्टुन में 30 नग 50 ग्राम के गांजे की पुडिय़ा एवं हजारों की संख्या में गांजा पीने वाला चिलम बिक्री करने हेतु रखा था जिसे आरोपी किशोर कुमार नामदेव के कब्जे से जप्त किया गया।
मामले मे मुखबीर सूचना के आधार पर 11 दिसंबर को ही मंगल पानठेला के संचालक दीपक धु्रव पिता स्व0 फुलसिंह धु्रव (22) वर्ष साकिन बाजार पारा कोण्डागांव को अपने पानठेला में बिक्री करने हेतु रखा 23 नग 50 ग्राम के गांजे की पेकैट रखा पाए जाने पर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्रवाई कर स्थानीय युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले दोनो उक्त आरोपी किशोर कुमार नामदेव, एवं दीपक धुव्र न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक. अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी स्टॉफ सउनि निशा प्रयाग, प्रधान आरक्षक देवार्चन सिदार, हेमु साहू आरक्षक राजेश नाग, राजेन्द्र तिर्की, तोमेश ठाकुर, फरसु राम बैध का विशेष योगदान रहा।


