कोण्डागांव

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने दिया धरना
12-Dec-2021 4:04 PM
सहायक शिक्षक फेडरेशन ने दिया धरना

केशकाल, 12 दिसंबर।  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई केशकाल के सदस्यों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर वेतन विसंगति दूर करने की एकसूत्रीय मांग को लेकर शनिवार को नगर के रावणभाठा मैदान में एकदिवसीय धरना दिया।

सहायक शिक्षक संघ ने शासन-प्रशासन से मांग की कि जनघोषणपत्र में किये गए वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, हमारा यह क्रमिक आंदोलन जारी रहेगा और यदि जल्द से जल्द मांगे पूरी नहीं होती है तो आगामी 13 दिसम्बर से राजधानी रायपुर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी है।

तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हुई मांगें- बलराम
इस दौरान सहायक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष बलराम यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के तत्वावधान में अपनी एकमात्र मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए हम आंदोलनरत हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक हाई पॉवर कमेटी बनाई थी, जो कि 90 दिन के भीतर हमारे वेतन विसंगति का निराकरण करने का आश्वासन दिया था। परंतु अफसरशाही की वजह से 90 दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक माननीय मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के समक्ष कमेटी के आवेदन को प्रस्तुत नहीं किया गया है, यह सरकार की कमजोरी है। हम आगामी 13 दिसंबर को पूरे राजधानी रायपुर की सडक़ों को जाम कर विधानसभा घेराव करेंगे, जिसमें प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक इस धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।

तथा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।
 


अन्य पोस्ट