कोण्डागांव

सहायक शिक्षकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
11-Dec-2021 9:44 PM
सहायक शिक्षकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोण्डागांव, 11 दिसंबर। छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षक एक सूत्रीय वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व गौतम पाटिल को ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ में कार्यरत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने का घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा आश्वासन दिया था परंतु आज पर्यंत इस दिशा में कोई भी सार्थक प्रयास या परिणाम शासन की ओर से नहीं किया गया है। कमेटी बने भी तीन माह पूर्ण हो चुकी है पर अभी तक किसी प्रकार की सकारात्मक पहल या रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिस कारण से सभी समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन करने को विवश हैं। हमारी वेतन विसंगति को यथा शीघ्र दूर करते हुए अपने जन घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करें और समस्त सहायक शिक्षकों के साथ न्याय करें। आंदोलन का आगाज़ संपूर्ण छत्तीसगढ़ में विकास खंड स्तरीय धरना तथा ज्ञापन सौंपने के साथ हुआ। इसी कड़ी मे 13 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

सहायक शिक्षकों की वेतन में विसंगति के समस्याओं को दूर करने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व गौतम पाटिल को ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट