कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 दिसंबर। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बटराली के आश्रित ग्राम सरगीपॉल में शासकीय कन्या शाला केशकाल की छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया है।
गुरुवार को इस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत केशकाल के अध्यक्ष महेंद्र नेताम शामिल हुए थे। जहां छात्र छात्राओं एवं शिक्षक स्टाफ द्वारा समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा मंच में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी।
जानकारी देते हुए शासकीय कन्या शाला की प्राचार्या अनिता झा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत कन्या शाला की छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम सरगीपाल में आयोजित किये गए सात दिवसीय शिविर का 13 दिसम्बर को समापन किया जाएगा। इस शिविर में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे कि योगा, पी.टी परेड, प्रभात फेरी, बौद्धिक परिचर्चा, स्वच्छता अभियान आदि गतिविधियां की जा रहीं है। वहीं स्थानीय ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने भी इस स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इस शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, जनपद सदस्य सतीश नाग, सरपंच महेश्वरी हिडको, कन्या शाला की व्याख्याता अलीशा मिंज, सरिता नेताम, रामसिंह नेताम एवं समस्त स्टाफ के साथ सभी छात्र-छात्राएं एवं ग्राम के गयता पटेल पुजारी सहित स्थानीय ग्रामीण जन मौजूद रहे ।


