कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/विश्रामपुरी, 11 दिसंबर। केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर विश्रामपुरी में शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर गोंडवाना भवन विश्रामपुरी में कोया बुक बैंक का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक केशकाल सन्तराम नेताम और ग्राम प्रमुख सरुराम ठाकुर के कर कमलों से कोया बुक बैंक का फीता काट उद्घाटन किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने कोया बुक बैंक पुस्तकालय का निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का पाठन भी किया। जिसके पश्चात सभी अतिथियों ने बुढ़ादेव का की सेवा व पूजा कर शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि बस्तर संभाग में यह पहला प्रयास है जिसमें सर्व आदिवासी समाज के युवाओ द्वारा एक बेहतर प्रयास करते हुए सभी वर्ग के युवाओ के लिए बुक बैंक खोलने का पहल किया गया है। इस बुक बैंक को खोंलने से विकासखण्ड बडेराजपुर के युवाओ में आगे बढऩे और आईईएस आईपीएस सहित कई परीक्षा में भाग लेकर पढ़ाई करने का सुनहरा मौका मिलेगा। इस पहल के लिए सर्व आदिवासी समाज के युवाओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेरे द्वारा अधिक से अधिक बुक खरीदी करने 1 लाख सहयोग राशि दिया गया है व आगे भी हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा ।
वहीं सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग संरक्षक फूलसिंग मरकाम ने बताया कि ग्रामीण के शिक्षित युवाओ को इस कोया बुक बैंक के माध्यम से अनेक गतिविधियों की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही आने वाले समय मे कोया बुक बैंक में कम्प्यूटर की सुविधा सहित अन्य सभी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा जिससे युवाओ को यही पर रहे कर बेहतर पढ़ाई करने का मौका मिल सके। साथ ही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सन्तराम नेताम ने भी कोया बुक बैंक में किताबो के लिए नगद एक लाख रुपए सहयोग दिए है, जिसके लिए हम युवा प्रभाग की ओर से विधायक जी को धन्यवाद देते हैं । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रमुख सरुराम ठाकुर, रंगीराम मरकाम, राज्य नीति आयोग सदस्य धन्नू मरकाम, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ब्लाक बडेराजपुर सोनसाय मरकाम, गोंडवाना समाज ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु केमरो, पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, अश्विनी कांगे, प्रमिला मरकाम, सन्तोषी नेताम, प्रेमशिला मण्डावी, लक्ष्मण मरकाम, जगत मरकाम, तरुण नेताम सहित सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी युवा प्रभाग के पदाधिकारी व समस्त पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।


