कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 दिसंबर। भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम दिव्य काशी भव्य काशी के तहत् देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा गंगा तट पर बसी पौराणिक नगरी बाबा विश्वनाथ काशी धाम के आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण का शुभारंभ 13 दिसंबर को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को समूचे देश में सफल बनाने भाजपा की तैयारीयां आरंभ हो गई है। इसी तारतम्य में कोण्डागांव जिले में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के लिए बस्तर संभाग प्रभारी जितेंद्र सुराना और भाजपा जिला महामंत्री तरुण साना को जिला प्रभारी एवं जसकेतु उसेंडी प्रशांत पात्र, विक्की रवानी और विनयराज को सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं।
कार्यक्रम के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने जानकारी देते बताया कि काशी नगरी के पुन: द्वार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संकल्प लिया था, वह काशी विश्वनाथ धाम के रूप में 13 दिसंबर को मूर्त रूप लेने वाला है जिसे लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं । जिसमें 11 दिसंबर को प्रभात फेरी निकालने एवं 12 दिसंबर को मण्डल स्तर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित मंदिर, शिवालयों में स्वच्छता अभियान चलाने तथा 13 दिसंबर को सभी शिवालयों एवं मंदिरों में जलाभिषेक, पूजा अर्चना कर विश्वनाथ मंदिर धाम का प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण बड़े टीवी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण आम जनता को दिखाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं सहित श्रद्धालु, सभी समाज के प्रबुद्ध जन नागरिकगण इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिसके लिए कोण्डागांव जिले के सभी 10 मण्डल में मंडल अध्यक्ष व महामंत्री प्रभारी, सहप्रभारी बनाए गए हैं।


