कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 दिसंबर। जिले के साप्ताहिक बाजार बम्हनी में आज संचालक आयुष व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जे आर नेताम के मार्गदर्शन में एक दिवसीय निशुल्क: आयुष स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ सरपंच बसंती व ग्राम के प्रतिनिधियों के द्वारा भगवान धन्वंतरी के पूजा-अर्चना कर किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार दुबे ने बताया कि शिविर में मुख्यत: वातरोग चर्मरोग व उदररोग के रोगी अधिकांश मिले।
शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 297 लोगों को काढ़ा पिलाया गया। शिविर में कुल 267 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियों का वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने हेतु डॉ मधुसूदन भारती, डॉ पुष्पा मरकाम, डॉ विश्वरंजन साहू, डॉ एस के चौधरी, फार्म अरुण हिर्कने फार्म बी एल चन्देल पीटीएस प्रभुलाल पाण्डे, व स्वास्थय विभाग हिरकने शशिकिरण एवं प्रकाश बागडे एवं औषधालय बम्हनी के सभी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।


