गरियाबंद

कोरोना टीकाकरण शुरू
16-Jan-2021 5:58 PM
कोरोना टीकाकरण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जनवरी।
जिले में आज  कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर सह जिला दण्डाधिकारी  निलेश क्षीरसागर , जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, नगर पालिका गरियाबंद, अध्यक्ष  गफ्फु मेमन द्वारा जिले में 03 सत्रों  में जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में  टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई । डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया।

उक्त संबंध में कोविन पोर्टल पर 03 सेसन सत्र (जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम) अनुसार 300 हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाना है। जिला चिकित्सालय गरियाबंद में हितग्राहियों को पहले वेरीफाई किया गया

। इसके बाद प्रतीक्षा कक्ष में भेजा गया। रिकार्ड जांच के बाद सर्वप्रथम लम्बोदर महतो, जिला डाटा मैनेजर को कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन लगाया गया व हितग्राहियों को 30 मिनट तक निगरानी कक्षा में रखा गया, हितग्राही को वैक्सीन लगने का टीकाकरण कार्ड दिया गया जिसमें कन्ट्रोल रूम का नंबर, ईमरजेंसी नंबर, 108 व अन्य प्रभारी अधिकारी का नंबर दिया गया है ताकि, वैक्सीन लगने पश्चात किसी भी प्रकार के प्रतिकूल घटना, होने पर संपर्क कर सकते है। किसी भी प्रकार के प्रतिकूल घटना होने पर जिला चिकित्सालय के सेसन सत्र में आवश्यक इंतजाम किया गया है।

समस्त कार्यक्रम का सुचारू संचालन व सम्पादन डिप्टी कलेक्टर  ऋषा ठाकुर कोविड 19 टीकाकरण नोडल  अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न क र्निदेशन में किया गया। 
 


अन्य पोस्ट