गरियाबंद

नेता प्रतिपक्ष मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में हुए शामिल
11-Jan-2021 6:07 PM
नेता प्रतिपक्ष मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में हुए शामिल

समाज की प्रगति से ही हम सबकी प्रगति- कौशिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम/अभनपुर, 11 जनवरी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल हुए। 

अभनपुर के ग्राम दरबा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. तुलाराम आडिल सभास्थल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति से ही हम सबकी प्रगति है। समाज का संगठन जितना मजबूत होगा, हम उतना ही मजबूती से समाज जीवन में कार्य कर पाएंगे। हमें समाज के आदर्शों व पुरखों के बताए रास्तों पर चलकर समाज की मजबूती व उन्नति के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हर समाज का एक अपना सांस्कृतिक व सामाजिक आधार होता है जिससे प्रेरणा लेकर हर कोई समाज के समग्रता के लिए गतिशील होता है। 

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांझा संस्कृति ही हम सबको उन्नति और प्रगति के दिशा में प्रेरक कार्य करने होंगे। हमें अपने परम्पराओं और सामाजिक मूल्यों को और मजबूत करने की जरूरत है। हमें व्यक्तिनिष्ठ होने के बजाय समाजनिष्ठ होने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि व्यक्ति व परिवार का निर्माण समाज के मजबूत संरचना से ही होता है इसलिए हमें हमेशा अपने सामाजिक ढांचा को सशक्त और मजबूत करने की जरूरत होती है। हमर समाज के युवाओं समाजिक उत्थान के लिये एकजुटता कार्य करना जरूरत है। श्री कौशिक ने इस आयोजन के अवसर पर समाज के पुण्य कर्मयोगी महापुरूषों को याद किया व सफल आयोजन के लिए समाज के सभी सदस्यों को बधाई दी।

 इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में  समाज अध्यक्ष नर्मदा वर्मा, युधिष्ठिर चंद्राकर, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, लक्ष्मी वर्मा, सरिता वर्मा, सरिता बघेल, प्रीति परहनिया, ललित बघेल, थानूराम शर्मा सहित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सुनील प्रसाद, शंकर चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

हम ही है किसान हितैषी 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसानों का हितैषी हम ही है। कांग्रेस ने हमेशा और किसानों के साथ हर वर्ग छला है। किसानों की चिंता होती तो धान खरीदी की तैयारी में पूर्व में कर लेना था, लेकिन कांग्रेस को किसी की चिंता नही है। अभनपुर के जौन्दाभाठा संग्रहण केन्द्र में करीब 33 हजार टन धान खराब चुका है। इसके लिये कौन जिम्मेदार है?  प्रदेश की सरकार के पास इस मुद्दे पर कोई जबाव नही है।  धान खरीदी को लेकर कुछ हालात पूरे प्रदेश में एक जैसे है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ 13 जनवरी को विशाल प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन को हरवर्ग का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान हित के बिना छत्तीसगढ़ का हित नही हो सकता है। इसलिये प्रदेश सरकार को किसानों के हित तत्काल उचित फैसला लेना चाहिये।
 


अन्य पोस्ट