गरियाबंद

खेल से आपसी मतभेद तथा दूरी मिटती है सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट मैच
10-Jan-2021 5:32 PM
खेल से आपसी मतभेद तथा दूरी मिटती है सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट मैच

टीआई ने की बल्लेबाजी सरपंच ने की बॉलिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 10 जनवरी। ग्राम मैनपुर - 2 में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों में ग्रामीणजनों के जुड़ाव से पुलिस व आम ग्रामीणों में नजदीकियां बढ़ी। जन जागरण कार्यक्रमों से महिला सशक्तिकरण के लिए भी पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हंै।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जनता और पुलिस के मध्य मधुर संबंध बनाए रखने के लिए गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा अनूठी पहल की जा रही है। इसी प्रयास को सार्थक करने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत ग्राम मैनपुर-2 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। महिला टीआई बैटिंग करने मैदान में बल्ला लिए पहुंचीं, तथा महिला सरपंच ने बॉलिंग की।

निरीक्षक वेदवती दरियो ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का संचार होता है, खेल से आपसी मतभेद तथा दूरी मिटती है, साथ ही साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास तथा अपराधों के रोकथाम से संबंध में जानकारी दी गयी। ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के इस आयोजन से लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

उक्त कार्यक्रम दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, आर. योगेश ठाकुर, महेंद्र चेलक रविशंकर सोनवानी, अवध पटेल, सोमनाथ दीवान, सतीस साहू, केवल नेताम के साथ साथ ग्राम पंचायत मैनपुर-2 के सरपंच, ग्राम पटेल, उपसरपंच, वार्ड पंच, सचिव, कोटवार सहित ग्राम मैनपुर-2, संबलपुर तथा कांटीदादर के ग्रामीणजन व्यापक संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट