गरियाबंद

खुड़मुड़ा हत्याकांड के 15 दिन बाद भी हाथ खाली
06-Jan-2021 5:39 PM
खुड़मुड़ा हत्याकांड के 15 दिन बाद भी हाथ खाली

सोनकर समाज ने निकाला कैंडल मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 जनवरी।
स्थानीय नवापारा राज सोनकर समाज द्वारा दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की जघन्य हत्याकांड पर अब तक आरोपी की गिरफ्तारी ना होने को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। उक्त कैंडल मार्च गंज रोड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से निकली और स्टेट बैंक के पास आकर समाप्त हुई। 

इस कैंडल मार्च के संबंध में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के महामंत्री चेतन सोनकर ने कहा कि आज इस हत्याकांड को 15 दिन हो गए हैं। हत्याकांड का आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है ऐसे में हम सभी समाज के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़े और पीडि़त परिजन महेश सोनकर को न्याय दिलाएं। कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा। 

इस कैंडल मार्च में नवापारा राज सोनकर समाज के अध्यक्ष मोहन सोनकर, उपाध्यक्ष रेवाराम सोनकर, महामंत्री राकेश सोनकर, उपमंत्री नीलमणि सोनकर, कोषाध्यक्ष लव सोनकर, राजू सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, देव कुमार, लोकनाथ, नंदू सोनकर, बद्री विशाल ,फागूराम, पवन, किरण ,कुश , सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट