गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 फरवरी। राजिम कुंभ मेला में सोमवार को राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में नगर पंचायत राजिम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव स्वर्णलता लता यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,सूरजपुर जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष किरण साहू,युवा नेता प्रदीप साहू,तहसील साहू संघ पिथोरा के अध्यक्ष मनोहर साहू,समिति के अध्यक्ष लाला साहू,संरक्षक पंडित घनश्याम प्रसाद साहू,बोधन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा रानी साहू,करण सिंह दीवान राजिम भक्तिन माता की पूजा-आरती कर भोग भंडारा में हजारों भक्तों को प्रसाद वितरण किया।
राजिम कुंभ मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित भोग भंडारा में नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने अपनी स्वर्गीय माता यशोदा देवी एवं स्वर्गीय पिता दौवाराम यादव की स्मृति में भोग भंडारा कराया। राजिम कुंभ मेला की भव्यता धीरे-धीरे बढ़ रही है। उसके साथ ही साथ भोग भंडारा में भी श्रद्धालुओं भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है,आज भी हजारों भक्तों ने स्वादिष्ट भोजन प्रसादी ग्रहण किया।
राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में राजिम नगर के यादव समाज के प्रमुख युवा नेता श्रवण यादव ने भी अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती बूंदाबाई यादव के स्मृति में भोग भंडारा में अंशदान दिए। राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में प्रमुख रूप से समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, महासचिव श्याम साहू,मिंजुन साहू, आदि उपस्थित थे।
वहीं भोग भंडारा में नवनिर्वाचित जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य श्रीमती श्रद्धा रानी साहू,महासमुंद जिला पंचायत के सदस्य करण सिंह दीवान, का आगमन हुआ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का समिति के द्वारा अभिनंदन किया गया ।