गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 जनवरी। नवापारा-अभनपुर मार्ग पर ग्राम मानिकचौरी के पास सोमवार शाम करीब 5.30 बजे तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पहना हुआ हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद बाइक सवार सडक़ पर गिर पड़ा और बस का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। हेलमेट पहनने के बावजूद सिर पर गंभीर चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस आसपास के थानों में सूचना भेजकर पहचान के प्रयास कर रही है। वहीं फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


